झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

EC की टीम चुनाव की तैयारियों का लेगी जायजा, वरीय अधिकारियों के साथ करेंगी बैठक

झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह कमर कस ली है. चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आई है, जहां वो तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

EC की टीम चुनाव की तैयारियों का लेगी जायजा

By

Published : Nov 5, 2019, 2:29 PM IST

रांची:झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आई चुनाव आयोग की टीम मंगलवार को दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल में तैयारियों का जायजा लेगी. राजधानी में इसे लेकर उन क्षेत्रों के वरीय अधिकारियों के साथ आयोग की टीम की बैठक होनी है, जिसमें दोनों प्रमंडल में तैयारियों का फीडबैक लिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

राज्य में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को 13 सीटों पर होना है, जिसमें पलामू और दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल की सीटें भी शामिल हैं. चुनाव में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग पूरी तैयारियों में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: दिग्गज नेताओं पर दांव लगाएगी कांग्रेस, जमशेदपुर सीट पर सबसे ज्यादा दावेदारी

संबंधित प्रमंडलों के अधिकारियों के बाद चुनाव आयोग की टीम इनकम टैक्स और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी. दरअसल, सोमवार को चुनाव आयोग की एक टीम झारखंड पहुंची है, टीम ने आते ही बोकारो जाकर एक बैठक की और मंगलवार को राजधानी रांची में चुनाव की तैयारियों को लेकर जायजा लेगी. टीम में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव और झारखंड के प्रभारी अरविंद आनंद शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details