झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होगा आसान, डिप्टी मेयर ने जारी किया व्यक्तियों के नाम और नंबर - मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना

रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु होने के बाद परिजनों को मृत्यु प्रमाण प्रत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस परेशानी को देखते हुए डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने जिम्मेदार निगम कर्मियों के नाम और नंबर जारी किया है, ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो.

easy to make a death certificate in rachi
डिप्टी मेयर ने जारी किया व्यक्तियों के नाम और नंबर

By

Published : Apr 28, 2021, 10:45 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है. पीड़ित परिवार के लोगों को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है. प्रमाण पत्र कौन देगा और कहां से मिलेगा इसपर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस परेशानी को देखते हुए बुधवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम कर्मियों के नाम और नंबर जारी किए हैं, ताकि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो.

यह भी पढ़ेंःरांची: सीएम हेमंत सोरेन ने ऑक्सीजन युक्त 40 बेड के अस्पताल का किया उद्घाटन, विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाने का निर्देश

डिप्टी मेयर ने नाम और नंबर जारी करते हुए कहा है कि जिम्मेदार कर्मियों के नाम के साथ मोबाइल नबंर भी जारी कर दिया है, ताकि किसी व्यक्ति को घाट पर किसी तरह की दिक्कत नहीं झेलनी पड़े. उन्होंने कहा कि शव जलाने के लिए इंट्री कराना‌ हो या घाट का प्रमाण पत्र लेना हो. इसके लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा.

जिम्मेदार कर्मी के नाम और नबंर

मो० शाबिर 95766 56786 सुबह 6 बजे से 2 बजे तक
सुबोध कुमार 93049 60007 दोपहर 2 बजे से
गुड्डू 91421 81217

ABOUT THE AUTHOR

...view details