झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JCU में इस्ट जोन कुलपति सम्मेलन, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा- ऐसे आयोजनों से सुलझेगी शिक्षण क्षेत्र में आने वाली समस्याएं - झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति

झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रांची में दो दिवसीय इस्ट जोन कुलपति महासम्मेलन का गुरुवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उद्घाटन किया. बता दें कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो जाएगा.

JCU, JCU ranchi, jharkhand central university, East Zone Vice Chancellor Conference, इस्ट जोन कुलपति सम्मेलन, झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी रांची, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति, झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आनंद कुमार
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

By

Published : Dec 20, 2019, 2:19 AM IST

रांची:झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय ईस्ट जोन कुलपति महासम्मेलन का गुरूवार को किया गया. शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी शिरकत की. इस विशेष अवसर पर ईस्ट जोन के 100 से अधिक कुलपतियों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो जाएगा.

देखें पूरी खबर


गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया गया जोर
इस्ट जोन कुलपति महासम्मेलन के उद्घटान सत्र में पहुंची राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन पहल है. इस तरीके का कार्यक्रम वर्ष में एक बार नहीं बल्कि दो बार आयोजित हो तो विश्वविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को समझने में आसानी होगी. इस दौरान उपस्थित कुलपतियों ने उच्च शिक्षा क्षेत्र और बहुमुखी दबाव को नियंत्रित करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लागू करने की दिशा में जो चुनौतियां आ रही है इसपर विशेष रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण, जानिए हर सीट का समीकरण


हर वर्ष होते हैं ऐसे कार्यक्रम
गौरतलब है कि वर्ष में एक बार विश्वविद्यालय की परेशानियों के अलावा एक विशेष विषय को लेकर भारतीय विश्वविद्यालय संघ इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है. इस वर्ष यह कार्यक्रम झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में ईस्ट जोन के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हो रहे हैं. उच्च शिक्षा की दिशा में और क्या बेहतर किया जा सके, विश्वविद्यालयों में क्या-क्या समस्याएं हैं, इन तमाम मुद्दों पर इन दो दिनों में विशेष रूप से चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details