रांची:झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय ईस्ट जोन कुलपति महासम्मेलन का गुरूवार को किया गया. शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी शिरकत की. इस विशेष अवसर पर ईस्ट जोन के 100 से अधिक कुलपतियों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो जाएगा.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया गया जोर
इस्ट जोन कुलपति महासम्मेलन के उद्घटान सत्र में पहुंची राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन पहल है. इस तरीके का कार्यक्रम वर्ष में एक बार नहीं बल्कि दो बार आयोजित हो तो विश्वविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को समझने में आसानी होगी. इस दौरान उपस्थित कुलपतियों ने उच्च शिक्षा क्षेत्र और बहुमुखी दबाव को नियंत्रित करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लागू करने की दिशा में जो चुनौतियां आ रही है इसपर विशेष रूप से चर्चा की गई.