रांची: जिले के कोतवाली थाना इलाके के किशोरी यादव चौक के पास ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई. इसके बाद चालक घायल अवस्था में कोतवाली थाना पहुंचा, कोतवाली थाने में घंटों इंतजार के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच में जुट गयी है.
रांचीः टोकन के पैसे न देने पर ई-रिक्शा चालक से मारपीट, एफआईआर दर्ज
रांची के किशोरी यादव चौक के पास ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाया गया.
ये भी देखें-लातेहार: बीजेपी नेता जयवर्धन की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, 10 बजे किया जाएगा दाह संस्कार
मामला रातू रोड का है जहां ई-रिक्शा चालक को टोकन का पैसा न भरने की वजह से चालक के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाया गया और उसे भीड़ से निकाल कर इलाज के लिए बगल के मेडिकल स्टोर में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले ई-रिक्शा के टोकन के नाम पर 25 रूपये की वसूली कर रहे थे. वसूली न देने की वजह से ई-रिक्शा चालक को पीटा गया.