झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Budget Session: लगातार तीसरे दिन प्रश्नकाल बाधित, विपक्ष ने स्पीकर को घेरा, कार्य मंत्रणा में उठेगी बात! - Ranchi News

झारखंड के बजट सत्र के दौरान लगातार तीसरे दिन भी प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित हुई. इस दौरान स्पीकर रबीद्रनाथ महतो विपक्ष के रुख से नाराज हुए. जिसके बाद विपक्ष ने स्पीकर पर भी हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 3:16 PM IST

रांची:होली अवकाश के बाद सोमवार यानी 13 मार्च से दोबारा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई थी, लेकिन उसी दिन से प्रश्नकाल की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ती आ रही है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक सदन के भीतर मुख्यमंत्री से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर राज्य में कौन सी नियोजन नीति लागू है. राज्य में 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता का क्या स्टेटस है? राज्य के छात्र 60-40 का मामला उठा रहे हैं, वह आखिर है क्या?

ये भी पढ़ें:नियोजन नीति पर सियासत जारी, बीजेपी ने किया हंगामा, सत्तापक्ष ने दिया करारा जवाब

स्पीकर ने जताई नाराजगी: भाजपा के विधायक गेरुआ रंग की प्रिंटेड टी-शर्ट पहन कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर ने विपक्ष के रुख पर आपत्ति जताई और कहा कि इसको परिपाटी बनाना बिल्कुल गलत है. इसी दौरान आजसू विधायक सुदेश महतो ने कहा कि पिछले 3 दिन से विपक्ष एक ही मांग कर रहा है कि इस गंभीर मसले पर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए. उन्होंने स्पीकर से कहा कि विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण इसलिए किया जा रहा है ताकि जनता देख सके कि उनके जनप्रतिनिधि सदन में क्या कर रहे हैं.

विपक्ष ने स्पीकर पर भी बोला हमला: सुदेश महतो ने स्पीकर से कहा कि आप कस्टोडियन हैं, इसलिए आपका फर्ज बनता है कि इस मसले पर सरकार से जवाब दिलाया जाए. सुदेश महतो ने कहा कि हल निकालने का काम आपका है. इस पर स्पीकर ने कहा कि पिछले दिनों संसदीय कार्य मंत्री इस पर कुछ कहना चाह रहे थे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. तब सुदेश महतो ने कहा कि कार्य मंत्रणा की बैठक बुलाकर इसका समाधान निकाला जाना चाहिए. खास बात है कि पिछले 3 दिन से प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में नजर नहीं आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details