रांची: कोलकाता की तर्ज पर राजधानी रांची में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. यहां के पूजा पंडालों का निर्माण कार्य महीनों पहले शुरू हो जाता है ताकि पूजा पंडाल काफी आकर्षक और भव्य हो सके. यहां के पंडालों में घूमने के लिए दूर-दूर के गांव-कस्बे के लोग आते हैं. ऐसे में आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए तैयारी अभी से शुरू हो गई है. दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर रांची जिला दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में यह निर्णय लिए गए
बैठक में रांची जिला दुर्गा पूजा कमेटी के विभिन्न पंडालों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने मिलकर बैठक में निर्णय लिया कि इस बार दुर्गा पूजा भव्य रूप में मनाया जाएगा. इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाया जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार से सहयोग भी लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में बंधु तिर्की के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति, बताया स्वयं को निर्दोष