रांचीः राजधानी में लगातार हो रही रिमझिम रिमझिम बारिश लोगों के उत्साह को रोक नहीं सकी. रांची तमाम पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही. लोग दूर-दूर से पूजा पंडाल घूमने आए. पानी में भींग कर भी लोग पंडाल घूमते रहे(durga puja celebration in ranchi ). मां के दर्शन किए और मेले का आनंद उठाया.
बारिश पर आस्था भारी, पूजा पंडालों में उमड़ी लोगों की भीड़ - रांची न्यूज
रांची के पूजा पंडालों में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है(durga puja celebration in ranchi ). बारिश के बावजूद लोग पूजा पंडाल पहुंच रहे हैं.
सोमवार को रांची में लगातार बारिश होती रही. लेकिन बारिश लोगों की आस्था के आगे फीकी पड़ गई. बारिश में भी बड़े उत्साह के साथ लोग घूमते रहे. लगातार हो रही बारिश से ठंड का अहसास हो रहा है. लेकिन लोगों का उत्साह नहीं ठंडा हुआ. पानी से बचते-बचाते सबने पूजा पंडालों में दर्शन किए.
रांची के बकरी बाजार, बूटी मोड़ पंडाल, कोकर चौक पंडाल, बांध गाड़ी पंडाल, रातू रोड पंडाल सहित सभी नामी-गिरामी पंडालों में श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सोमवार की देर शाम को लोग पंडालों में उमड़ते रहे. वहीं जो लोग पंडाल में आ रहे थे वह अपने साथ छाता या फिर बरसाती पहने हुए थे ताकि बारिश उन्हें ज्यादा परेशान ना कर सके और पंडाल की सजावट देखने में बारिश का पानी विघ्न ना डाले.
वहीं मंगलवार को भी बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. लगातार पानी को देखते हुए पूजा समिति की तरफ से प्लास्टिक और मिट्टी की व्यवस्था की गई है. जिससे कि पंडाल घूमने आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. सोमवार की देर शाम तक सभी पंडालों में बारिश होने के बावजूद भी लोग पहुंच रहे थे. अपने अपने परिवारों और बच्चों को लोग राजधानी के सभी सुंदर-सुंदर पंडाल दिखा रहे हैं. हालांकि बारिश को देखते हुए पूजा समिति और जिला प्रशासन की तरफ से भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था किए गए हैं ताकि घूमने में उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।