झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Duplicate Liquor in Ranchi: असली बोतल में भरी जा रही थी नकली शराब, एसएसपी के स्पेशल टीम ने पकड़ी मिनी फैक्ट्री - रांची न्यूज

रांची पुलिस ने राजधानी में चल रहे अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है. रांची एसएसपी की क्यूआरटी ने नामकुम में छापेमारी कर एक मिनी फैक्ट्री को पकड़ा है, जहां असली ब्रांडेड बोतल में नकली शराब भरी जा रही थी.

Duplicate Liquor in Ranchi
छापेमारी करती रांची एसएसपी की स्पेशल टीम

By

Published : Mar 2, 2023, 1:42 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची:राजधानी रांची के नामकुम इलाके में एक बार फिर से अवैध शराब का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. इस इलाके में असली बोतल में नकली शराब भरने के लिए कई छोटी-छोटी मिनी फैक्ट्रियां बना ली गई है. जानकारी मिलने पर रांची एसएसपी किशोर कौशल की क्विक रिस्पांस टीम ने एक ऐसी ही मिनी फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर और बोतलें बरामद की है.

ये भी पढ़ें:Illegal Liquor Factory Busted: अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: होली से पहले रांची के नामकुम इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम के जोरार बस्ती स्थित एक घर से लगभग 200 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. जिस स्थान पर एसएसपी की विशेष टीम ने छापेमारी की है, वहां पर नकली शराब बनाया जाता था.

असली बोतल, नकली शराब: दरअसल, रांची एसएसपी को सूचना मिली थी कि नामकुम के इलाके में बड़े पैमाने पर शराब माफिया नकली शराब का निर्माण कर रहे हैं. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने नामकुम थाना प्रभारी और क्विक रिस्पांस टीम के प्रवीण कुमार को मौके पर छापेमारी करने के लिए भेजा. छापेमारी के दौरान शराब माफिया तो मौके से फरार हो गए, लेकिन मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार वह सभी दोयम दर्जे के हैं. इस शराब को शराब माफिया महंगे ब्रांड के बोतलों में भरकर और उसमें महंगे ब्रांड का लेबल लगाकर बाजार में बेच डालते हैं. पुलिस ने मौके से शराब के अलावा भारी मात्रा में रिफिलिंग के समान भी बरामद किए हैं.

होली को लेकर एक्टिव है माफिया:गौरतलब है कि होली के पर्व को लेकर शराब की जमकर बिक्री होती है. शराब माफिया इसी बात का फायदा उठाने के लिए दोयम दर्जे के शराब को महंगे ब्रांड बनाकर उसे बाजार में बेचते हैं. कुछ लोग जो सस्ते शराब के चक्कर में रहते हैं, वे ये शराब खरीद लेते हैं. उन्हें लगता है कि महंगे ब्रांड के शराब उन्हें सस्ते दर पर मिल रहे हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि वे इन शराब को पीकर अपने जीवन से खेल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details