रांची: दिल्ली में हर रोज ठंड नए रेकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, इसका सीधा असर राजधानी रांची में भी देखने को मिल रहा है.
दिल्ली से रांची आने वाली कई विमानें रद्द
दिल्ली में बढ़ रहे कोहरे और ओस की बूंदों के कारण राजधानी रांची के लिए दिल्ली से आने वाली कई विमानें रद्द कर दी गई हैं. इंडिगो, एयर एशिया सहित गो एयर की कई विमानों को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़े:-राजधानी में ठंड का कहर, 118 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा तापमान
जानकारी के अनुसार होने के कारण दिल्ली से रांची आने वाली कई विमानों को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को इसको लेकर सूचित भी कर दिया गया है ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.
वहीं, कुछ यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा रांची से दिल्ली भेजा गया और अन्य यात्रियों को टिकट कैंसिलेशन के बाद पैसे वापस किए गए.