झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DSPMU में पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का समापन, तेरह आयोजनों में से उम्दा आयोजन साबित - डीएसएमयू

डीएसएमयू के सभागार में संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी परम्परा के अनुरूप किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ ज्योति भोला ने बताया कि दिल्ली के बाहर ये उनका पहला कार्यक्रम था जो उनके तेरह आयोजनों में से सबसे बेहतर आयोजन था.

DSPMU में पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का समापन

By

Published : Aug 22, 2019, 11:09 PM IST

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार और हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से ''संकाय विकास कार्यक्रम'' पर एक सप्ताह के कार्यशाला के समापन समारोह का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

रांची DSPMU के सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ ज्योति भोला और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर लोकेश चंद्र मिश्रा और आशुतोष यादव शामिल हुए. कार्यक्रम के सप्ताह भर चलने के बाद पंडित मोहन मौलवीय राष्ट्रीय पठन पाठन योजना के अंतर्गत गुरुवार को समापन समारोह में विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सत्य नारायण मुंडा, कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी और डीएसडबल्यू डॉ नमिता सिंह उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-DSPMU में पीएचडी के इच्छुक छात्रों के लिए सुनहरा मौका, विभिन्न विषयों में 131 सीटें उपलब्ध

तेरह आयोजनों में से सबसे उम्दा आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी परम्परा के अनुरूप किया गया. इसके बाद पारंपरिक कड़सा में द्वीप प्रवजलन किया गया. वहीं, मुख्य अतिथि डॉ ज्योति भोला ने बताया कि दिल्ली के बाहर ये उनका पहला कार्यक्रम था. उन्होंने अपने तेरह आयोजनों में से इस आजोयन को अब तक का सबसे उम्दा आयोजन बताया. ये DSPMU के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें-डीएसपीएमयू में रिसर्च काउंसिल का गठन, बढ़ेगी शोधार्थियों की संख्या

भविष्य में भी DSPMU के साथ कार्य करने की इच्छा

डॉ ज्योति ने निकट भविष्य में भी DSPMU के साथ कार्य करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने सफल आयोजन के लिए सबको बधाई दी और DSPMU के उपलब्धियों के विषय में अतिथियों को बताया. इसके बाद सभी अतिथियों ने बारी-बारी से 43 प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र दिया और शुभकामनाएं दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details