झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट मामले में डीएसपी ने सौंपी रिपोर्ट, हेलमेट नहीं पहनने पर हुआ था विवाद

रांची में दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले की जांच ट्रैफिक डीएसपी ने जांच रिपोर्ट ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर को सौंप दी है.

fight between two policemen
रांची में दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट

By

Published : Apr 17, 2021, 10:55 PM IST

रांची:सहजानंद चौक पर गुरुवार को दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले की जांच ट्रैफिक डीएसपी ने पूरी कर ली है. जांच में यह बात सामने आई है कि वर्दी उतरवा देने की धमकी देने के बाद सड़क पर मारपीट शुरू हुई थी. ट्रैफिक डीएसपी ने जांच रिपोर्ट ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर को सौंप दी है.

ये भी पढ़ें-जब बीच सड़क पर भिड़े पुलिसकर्मी...ट्रैफिक जवान ने पटक-पटककर मारा

सीसीटीवी फुटेज गवाहों का बयान दर्ज कर सौंपी गई रिपोर्ट
जांच रिपोर्ट में मारपीट की घटना की सीसीटीवी फुटेज और आसपास के गवाहों का बयान दर्ज कर रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें बताया गया है कि बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठे पुलिसकर्मी नंदकिशोर शर्मा ने ट्रैफिक सिपाही राजीव कुमार को वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी. इसी वजह से मारपीट की घटना शुरू हो गई थी. इस घटना में ट्रैफिक सिपाही राजीव कुमार के बयान का उल्लेख करते हुए बताया गया कि हाई कोर्ट में प्रतिनियुक्त चतरा जिला बल का जवान नंदकिशोर शर्मा पलामू जिला बल के जवान अजय कुमार की बाइक पर बैठकर अपने घर लौट रहा था.

फाइन मांगने पर बिगड़ा मामला

सहजानंद चौक के पास बाइक पर पीछे बिना हेलमेट बैठे पुलिसकर्मी को देख उन्हें रोका गया और कहा गया कि अगर आप बिना हेलमेट के सवारी करेंगे तो आम जनता के बीच पुलिसकर्मियों के प्रति गलत संदेश जाएगा. ट्रैफिक पुलिस की छवि धूमिल होगी, इसलिए आप हेलमेट पहनकर बाहर निकले और फाइन भी भरना पड़ेगा. इतने में चतरा जिला बल का जवान नंदकिशोर शर्मा ट्रैफिक सिपाही राजीव कुमार से उलझ गया. उन्होंने कहा कि वह पुलिस एसोसिएशन का नेता है और हमेशा इधर से गुजरता है, इसलिए कोई रोक-टोक नहीं कर सकता है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह वर्दी उतरवा देगा और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. ईंट उठाकर मारने का भी प्रयास किया. इतने में राजीव कुमार ने सिपाही नंदकिशोर को पकड़ लिया और मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद आम लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें-रांची: जमीन विवाद में हुई मारपीट, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया जमीन माफियाओं के संरक्षण का आरोप

बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मी की मानी जा रही है गलती
इधर, बिना हेलमेट बाइक पर पीछे बैठे आरोपी जवान नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ने की वजह से वह जल्दबाजी में बिना हेलमेट के अजय की बाइक पर बैठकर घर से निकल गया. ट्रैफिक सिपाही के रोके जाने पर उन्होंने कहा कि वह ऑटो से चला जाएगा. इस मामले में डीएसपी की ओर से सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया गया है. इसके अलावा पास में फल लगाने वाले एक दुकानदार का बयान लिया है. सभी का बयान लेने के बाद डीएसपी की ओर से कहा गया है कि बिना हेलमेट वाला पुलिसकर्मी ही उग्र होकर ट्रैफिक सिपाही से उलझा है. अब ट्रैफिक एसपी जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेंगे. चतरा जिला बल के जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए चतरा एसपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details