रांची: कोर्ट कंप्लेन लंबित होने के कारण लोहरदगा के मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार को हटा दिया गया है. वहीं, उनको पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. उनकी जगह रांची में स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित परमेश्वर प्रसाद को लोहरदगा का पदभार दिया गया है.
रांची: कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण लोहरदगा के डीएसपी का तबादला
रांची कोर्ट कंप्लेन लंबित होने के कारण लोहरदगा के मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार को हटा दिया गया है. उनकी जगह परमेश्वर प्रसाद को लोहरदगा का पदभार दिया गया है.
झारखंड पुलिस का लोगो
वहीं, झारखंड पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ यदि मामला दर्ज है या कोर्ट में कार्रवाई लंबित है तो उसे चुनाव कार्य में नहीं लगाया जा सकता है. यही वजह है कि अजय कुमार को लोहरदगा मुख्यालय डीएसपी पद से हटा दिया गया है. उनहे पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है.