झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर रांची में रहेगा ड्राई डे, 25 से 27 मार्च तक शराब की आपूर्ति और वितरण पर पाबंदी

रांची में 25 मार्च से लेकर 27 मार्च 2021 तक ड्राई डे रहने वाला है. जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की शराब की आपूर्ति और वितरण पर पाबंदी रहेगी.

Dry Day from 25 March to 27 March 2021 in ranchi, Deputy Commissioner cum District Magistrate issued order
रांची उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश, 25-27 मार्च को रहेगा ड्राई डे

By

Published : Mar 24, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 7:02 PM IST

रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन ने बुधवार को आदेश जारी किया है, जिसमें 25 मार्च से लेकर 27 मार्च 2021 तक ड्राई डे रहेगा. पश्चिम बंगाल विधानसभा आम चुनाव के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए ये आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए रिम्स में लगेगी मशीन, आरटीपीसीआर जांच शुरू होने के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम

जानिए ड्राई डे का शेड्यूल

25 मार्च की शाम 6:30 बजे से 27 मार्च की शाम 6:30 बजे तक ड्राई डे जारी रहेगा. मतगणना के दिन 2 मई 2021 को भी जिला में ड्राई डे रहेगा. किसी भी प्रकार की शराब की आपूर्ति और वितरण पर पाबंदी होगी. जिले में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकान, बार ,रेस्टोरेंट्स, क्लब समेत सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें और अन्य सभी प्रकार के लाइसेंसी परिसर पूरी तरह से बंद रहेंगे.

उत्पाद विभाग को राजस्व का होगा बड़ा नुकसान

बंगाल चुनाव को लेकर राजधानी रांची में शराब दुकानों के 25 मार्च से 27 मार्च तक बंद रहने के निर्देश से उत्पाद विभाग को राजस्व का बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके पीछे की मुख्य वजह होली का त्यौहार है और इसी दौरान ड्राई डे घोषित की गई है. जबकि होली के त्यौहार में शराब की बिक्री जोरों पर होती है और करोड़ों का व्यवसाय होता है.

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त आरएल रवानी ने बताया कि होली के दौरान 3 दिनों तक शराब की दुकानों में बिक्री सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में 25 मार्च से 27 मार्च तक सरकार के निर्देश के तहत जिले के सभी शराब दुकान और इकाइयां बंद रहेंगी. इससे राजस्व का नुकसान होगा. हालांकि उन्होंने बताया कि इस दौरान सिर्फ एक दिन की बिक्री ज्यादा प्रभावित रहेगी. क्योंकि 27 मार्च की शाम 6:30 बजे के बाद शराब की दुकानें खुल जाएगी. उन्होंने बताया कि होली के दौरान 3 दिनों में लगभग 3 करोड रुपए के शराब की बिक्री होती है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details