रांची: हावड़ा से रांची रेल मंडल के लिए मेडिकल सामग्रियों के अलावा जरूरी सामान लेकर चली पार्सल स्पेशल ट्रेन में बिना जांच के यात्री ले आने के मामले में रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ द्वारा ट्विटर के माध्यम से पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. हालांकि यह मामला सामने आने के बाद से ही रेलवे के कई अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा है.
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार का कहना है कि यह ट्रेन जरूरी मेडिकल सामग्री लेकर हावड़ा से हटिया आई थी. रेलवे अस्पताल के लिए दवा और अन्य मेडिकल समान रेलकर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशनों पर उतारा गया है. फिर भी अगर मामले में नियमों का उल्लंघन किया गया है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त यात्रियों को इस ट्रेन के जरिए गंतव्य तक पहुंचाना यह अफवाह है और इसमें कोई सत्यता नहीं है. गौरतलब है कि किसी भी आवश्यक सामग्री की कमी नहीं हो इसे देखते हुए रेलवे द्वारा विभिन्न मंडलों के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है.