झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोमबत्ती बन गई मौत का सामान, जिंदा जल गए मदन और इब्राहिम

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर एक बस में आग लग गई (Bus catches fire in Ranchi). इस बस के साथ इसके ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए. दोनों के बुरी तरह से जले शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

Driver and conductor burnt alive after bus catches fire in Ranchi
Driver and conductor burnt alive after bus catches fire in Ranchi

By

Published : Oct 25, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 2:30 PM IST

रांची:दीपावली की आधी रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में मूनलाइट बस के ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए (Bus catches fire in Ranchi). दोनों बस में सोए हुए थे इसी दौरान बस में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि दोनों को बचने का कोई मौका नहीं मिल पाया और दोनों की बस में ही जलने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, ड्राइवर और खलासी की मौत



रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में सोमवार की रात करीब एक बजे अफरा तफरी मच गई. स्टैंड में खड़ी मूनलाइट बस में अचानक आग लग गई थी. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि लोग उसके पास तक नहीं जा पा रहे थे. इसी बीच यह शोर मचा की बस के ड्राइवर मदन महतो और खलासी अब्राहम दोनों ही बस के अंदर ही सोए हुए हैं. आनन फनान में मौके पर मौजूद टेनी मिस्त्री और अन्य लोगों ने बस के बंद दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह नहीं टूटी. इसी बीच आग की लपटें तेज होती गई और देखते ही देखते बस के साथ मदन और अब्राहम भी जिंदा जल गए. आधे घंटे के अंदर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू भी पा लिया गया, लेकिन बचा कुछ नहीं, न इंसान और न ही बस.

घटना स्थल का जायजा लेते संवाददाता प्रशांत सिंह




बस में जलाई थी मोमबत्ती और दीया:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीपावली के अवसर पर मदन और अब्राहम ने दीया और मोमबत्ती दोनों ही जलाई थी. दोनों की गलती यही थी कि उन्होंने मोमबत्ती को बोनट के पास रख दिया और सो गए, दीया तो जलकर बुझ गया लेकिन मोमबत्ती डैशबोर्ड पर गिर गया और आग लग गई, चुकी स्टेरिंग के बगल वाला पूरा पार्ट फोम, रुई और कपड़े का बना था, इसलिए आग की लपटें बेहद तेजी के साथ फैली और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवों:मामले की जानकारी मिलते ही खादगढ़ा ओपी प्रभारी विवेक आर्यन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि तब तक सब कुछ खत्म हो गया था. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि किसी को कोई मौका नहीं मिला. दोनों शव इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उनके अंश को ही पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया है.

गुमला और चाईबासा से पहुंचे परिजन:हादसे में मारे गए 21 वर्षीय अब्राहम चाईबासा के टेबो के रहने वाले थे. वहीं 50 वर्षीय मदन महतो गुमला जिले के परवल गांव के रहने वाले थे. दोनों के परिवार वाले रांची पहुंच चुके हैं. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक:हादसे में अब्राहम और मदन के जिंदा जल जाने की वारदात को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जाहिर किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.

Last Updated : Oct 25, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details