RIMS निदेशक के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने प्रभारी निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. आरके गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- रिम्स के निदेशक का कार्यकाल समाप्त, विदाई समारोह में बोले- अस्पताल में किए गए कामों से हूं संतुष्ट
इस खास बातचीत के दौरान डॉक्टर आरके गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले वह राज्य की सरकार को धन्यवाद देंगे कि उन्हें रिम्स जैसे संस्थान में बतौर निदेशक सेवा देने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले इमरजेंसी व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. क्योंकि इमरजेंसी में वैसे मरीज आते हैं जिन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि जैसे ही वह निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किए उसी समय उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ है अस्पताल का दौरा किया.
नये निदेशक द्वारा रिम्स का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने जहां भी कमी खामी देखी उसे तुरंत ही दुरुस्त करने का निर्देश के पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि रिम्स अस्पताल मरीजों के इलाज के साथ-साथ डॉक्टरों को भी बनाने का काम करता है. यहां पर मेडिकल की पढ़ाई की भी सुविधा है. ऐसे में आने वाले दिनों में मरीजों की सुविधा को दुरुस्त करने के बाद डॉक्टर और मेडिकल के छात्रों की भी समस्या का निदान उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि रिम्स के नेत्र डिपार्टमेंट से उनका विशेष लगाव रहा है. इसीलिए रिम्स के नेत्र विभाग को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर भी वह अपने अधिकारियों के साथ बैठकर विशेष चर्चा करेंगे.
जानिए, कौन हैं डॉ राजीव कुमार गुप्ताः डॉक्टर आरके गुप्ता राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में वर्षों से नेत्र विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं. रिम्स में उन्हें काम करने का लंबा अनुभव है. इसके अलावा भी उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर कई योजनाओं को क्रियान्वित किया है. इसी के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से डॉक्टर आरके गुप्ता को रिम्स के नए निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. अब देखने वाली बात होगी कि डॉ आरके गुप्ता के निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद इनकी व्यवस्था में कितना सुधार आता है.