रांची: कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए कांग्रस ने मरीजों की मदद करने के लिए कोविड कंट्रोल रूम खोला हुआ है, ताकि कोई मरीज परेशान न हों और उसका इलाज सही तरीके से हो सके. रविवार को रांची के प्रदेश कांग्रेस कोविड कंट्रोल रूम में हेड मेडिसीन प्रोफेशनल्स डॉ. पी नैयर के साथ मनोचिकित्सक डॉ सुयस, डॉ सौरव वर्मा ने कोविड मरीजों और आमलोगों को आनलाइन परामर्श दिया.
ये भी पढ़े-राशन कार्ड वाले ध्यान दें, 31 मई तक घर पहुंचेगा मई-जून का राशन: डॉ. रामेश्वर उरांव
ऑनलाइन मरीजों को दी गई सलाह
इस मौके पर प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कोविड कंट्रोल रूम के संयोजक प्रदीप तुलस्यान के मार्ग दर्शन पर प्रोफेशनल कांग्रेस के डॉक्टर ऑनलाइन सलाह लोगों को दी जा रही है, इससे काफी लोगों को फायदा हो रहा है. डॉक्टरों ने कोविड मरीजों के अलावा आम लोगों को स्वस्थ्य जीवन जीने की कला बताई जा रही है.