रांची:लगभग एक साल तक वैश्विक महामारी कोरोना से जंग कर रहे पूरे देश के साथ-साथ झारखंड को भी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन मिल गई. वैक्सीन मिलने के बाद लोगों में एक आस जगी है कि अब कोरोना महामारी से लोगों को निजात मिल पाएगी. वहीं दूसरी ओर कहीं न कहीं वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में संशय और डर भी देखा जा रहा है. लोगों के डर और संस्था को देखते हुए राजधानी के कई चिकित्सकों ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया. डॉक्टर ने अनुभव साझा करते हुए लोगों को यह संदेश दिया कि वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है, यह बिल्कुल ही सही वैक्सीन है.
कोरोना वैक्सीन लेने वाले चिकित्सकों ने साझा किया अनुभव, कहा- अफवाह पर न करें भरोसा, अवश्य लगवाएं टीका - रांची में चिकित्सकों ने अनुभव साझा किया
16 जनवरी से देश भर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. राजधानी रांची में भी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. लोगों के डर और संस्था को देखते हुए राजधानी के कई चिकित्सकों ने वैक्सीन लेने के बाद अपना अनुभव मीडिया से साझा किया.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन के लाभुकों का रेड कारपेट से स्वागत, हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा ने दिया गुलाब
वैक्सीन को लेकर डॉक्टर्स की राय
अपना अनुभव साझा करते हुए राजधानी के वरिष्ठ सर्जन डॉ रविशंकर दास बताते हैं कि यह वैक्सीन लोगों के हित के लिए बनाई गई है. इसे लेने में कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है. वहीं राजधानी की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शब्दिका बताती हैं कि इस वैक्सीन से लोग 100 प्रतिशत तक सुरक्षित रहेंगे. वैक्सीन को लेकर लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.
सदर अस्पताल में पदस्थापित एनेस्थीसियोलोजिस्ट डॉ. पंकज सिन्हा बताते हैं कि वैक्सीन लेने के बाद कोई तकलीफ नहीं होती है, आम वैक्सीन की तरह ही यह वैक्सीन है और इस वैक्सीन को लेने के बाद किसी भी तरह की परेशानी का अनुभव नहीं होता है. आंख कान और नाक रोग विशेषज्ञ डॉ. समित लाल बताते हैं कि यह वैक्सीन लोगों के लिए वरदान है, इसे लेने में कोई परेशानी नहीं है, इसीलिए राज्य के सभी चिकित्सक इस वैक्सीन को लेकर एक मिसाल खड़ा कर रहे हैं, ताकि लोगों के मन में जो डर और संशय है वह समाप्त हो सके.
वहीं राजधानी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के चौधरी और डॉक्टर जी डी बनर्जी ने भी लोगों से अपील की कि इस वैक्सीन के लिए सरकार ने जो मेहनत की है वह मेहनत रंग लाई है, इस वैक्सीन को लेने में लोगों को कहीं से भी डरने की जरूरत नहीं है.
सदर अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अजीत बताते हैं कि वह इस वैक्सीन को लेने वाले वैसे स्वास्थ्य कर्मी में है जिन्हें पहले दिन ही यह वैक्सीन लगाई गई, यह वैक्सीन लेने के बाद वह अन्य दिन की तरह ही मरीजों की सेवा करने में लगे हुए हैं, इसीलिए इस वैक्सीन की प्रामाणिकता में कोई शंका नहीं है, लोग बेहिचक और निडर होकर इस वैक्सीन को ले सकते हैं. वहीं सदर अस्पताल कि दंत चिकित्सक डॉक्टर उषा बताती हैं कि इस वैक्सीन को लेने में कोई परेशानी नहीं है, आम वैक्सीन की तरह ही इस वैक्सीन को लिया जा सकता है.