झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: लगातार ड्यूटी से डॉक्टर हुईं बीमार, कराना पड़ा इलाज - रांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बेड़ो, रांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनीता प्रसाद बुधवार को ड्यूटी के दौरान बीमार हो गईं. इस दौरान उनके निर्देश पर एएनएम ने उनका उपचार किया.

Doctor sick due to continuous duty in Ranchi
24 घंटे ड्यूटी कर रही डॉक्टर हुए बीमार

By

Published : Sep 10, 2020, 9:09 AM IST

बेड़ो,रांची:जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी हो गई है. यहां नियुक्त आठ डॉक्टर में से छह को प्रतिनियुक्ति पर रांची के कोविड अस्पताल भेज दिया गया है. इससे यहां शेष बचे दो डॉक्टर को लगातार ड़्यूटी करनी पड़ रही है. इसी के चलते बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीमार हो गईं. नतीजतन उनका इलाज कराना पड़ा.


24 घंटे की ड्यूटी
रांची जिला के बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छह डॉक्टर इन दिनों कोविड अस्पताल रांची में ड्यूटी के लिए भेजे गए हैं. इससे अब यहां दो ही डॉक्टर शेष रह गए हैं. इससे शेष चिकित्सकों को लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही है. बुधवार को केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनीता प्रसाद 24 घंटे की ड्यूटी के दौरान खुद बीमार हो गईं, जिसके बाद डाक्टर के दिशा निर्देश पर अस्पताल में मौजूद एएनएम नीतू टोप्पो, सरिता कुमारी और फूलों कच्छप की तरफ से उनका इलाज किया गया.

इसे भी पढ़ें-रांचीः आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की खुदकुशी, लॉकडाउन में छूट गई थी प्रिंटिंग प्रेस की नौकरी


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी
डॉक्टर के अभाव के कारण यहां स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गईं हैं. इससे मरीजों को निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है, सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने का निजी अस्पताल संचालक भी खूब लाभ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details