बेड़ो,रांची:जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी हो गई है. यहां नियुक्त आठ डॉक्टर में से छह को प्रतिनियुक्ति पर रांची के कोविड अस्पताल भेज दिया गया है. इससे यहां शेष बचे दो डॉक्टर को लगातार ड़्यूटी करनी पड़ रही है. इसी के चलते बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीमार हो गईं. नतीजतन उनका इलाज कराना पड़ा.
24 घंटे की ड्यूटी
रांची जिला के बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छह डॉक्टर इन दिनों कोविड अस्पताल रांची में ड्यूटी के लिए भेजे गए हैं. इससे अब यहां दो ही डॉक्टर शेष रह गए हैं. इससे शेष चिकित्सकों को लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही है. बुधवार को केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनीता प्रसाद 24 घंटे की ड्यूटी के दौरान खुद बीमार हो गईं, जिसके बाद डाक्टर के दिशा निर्देश पर अस्पताल में मौजूद एएनएम नीतू टोप्पो, सरिता कुमारी और फूलों कच्छप की तरफ से उनका इलाज किया गया.