रांची:रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को बेहतर इलाज और जांच के लिए एम्स भेजने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर गुरुवार को लालू यादव की स्वास्थ्य जांच को लेकर गठन हुए मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों की समीक्षा बैठक होगी. जिसमें लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स से बाहर उच्चतर संस्थान में भेजा जाए या फिर रिम्स में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए.
लालू यादव ने जताई रिम्स में बेहतर इलाज की इच्छा
लालू यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक उमेश प्रसाद बताते हैं भले ही रिम्स प्रशासन लालू यादव को बेहतर जांच के लिए उच्चतर संस्थान तक भेजने की तैयारी कर रहा है. लेकिन लालू यादव रिम्स से कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं. डॉ उमेश प्रसाद बताते हैं कि लालू यादव ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कई बार कहा कि उन्हें रिम्स में ही रखा जाए, रिम्स में उन्हें बेहतर सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही उन्होंने डॉ उमेश प्रसाद को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं रिम्स में ही रहना चाहता हूं.