झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: डॉक्टर अंचल कुमार पर हमला, जख्मी हालत में मेडिका में चल रहा इलाज - झारखंड न्यूज

रांची में अपराध का ग्राफ और अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. इसी की बानगी राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में देखने को मिली, एक बदमाश ने प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार को निशाना बनाते हुए उन पर जानलेवा हमला किया है. गंभीर हालत में उनका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है.

doctor-assaulted-in-ranchi-criminals-attacked-dr-anchal-kumar
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 27, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 1:31 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी रांची में चिकित्सक पर हमला हुआ है. सदर थाना क्षेत्र इलाके में अज्ञात अपराधी ने डॉक्टर अंचल कुमार पर हमला किया है. बदमाश ने उनके जयप्रकाश नगर स्थित आवास में घुसकर उनके साथ मारपीट की, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल अवस्था में डॉक्टर आंचल कुमार का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची में महिला डॉक्टर पर दिनदहाड़े हमला, हमलावरों ने कार का शीशा फोड़ा, डॉक्टरों में दहशत

राजधानी के गुलमोहर अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अंचल कुमार पर जानलेवा हमला से पूरे शहर में सनसनी है. इस घटना के बारे में डॉ अंचल कुमार के मित्र डॉ बीएमके सिन्हा बताते हैं कि डॉक्टर अंचल कुमार अपने घर की छत पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान छत के ऊपर पहले से ही घात लगाए एक अज्ञात अपराधी बैठा हुआ था. जैसे ही डॉक्टर आंचल की उस अपराधी पर नजर पड़ी. उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन इसी बीच अपराधी ने लोहे की रॉड से डॉ अंचल कुमार के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया. इस हमले से डॉक्टर अंचल कुमार वहीं अचेत हो गए और अपराधी मौके से फरार हो गया. वहीं डॉ अंचल कुमार की चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग छत पर पहुंचे, जहां डॉक्टर को जमीन पर गिरा हुआ बेहोशी की हालत में पाया. इसके बाद परिजन तुरंत उन्हें मेडिका अस्पताल ले गए.

डॉ आंचल कुमार को आया होशः डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि डॉ अंचल कुमार के सिर पर माइनर बोन फ्रैक्चर है. मेडिका अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यूरो सर्जरी विभाग में उनका इलाज चल रहा है. उनके सिर पर गहरा वार किया गया है, जिस वजह से उन्हें 16 से 17 स्टीच लगाए गए हैं. लगभग घंटों तक इलाज करने के बाद उन्हें होश आ चुका है और वह थोड़े बहुत लोगों से बातचीत कर पा रहे हैं. वहीं उनके सिर पर लगे गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टरों ने अभी उन्हें सिर्फ लिक्विड लेने के लिए कहा है ताकि उनकी चोट पर कोई असर ना हो सके.

डॉक्टर अंचल कुमार पर हमले की घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की टीम चिकित्सक के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. इस मारपीट की असली वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है. हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं पर बारीकी के साथ जांच कर रही है. इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी समेत अन्य तकनीकी सहायता भी इस जांच के लिए ली जा रही है. बता दें कि रांची के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार गुलमोहर अस्पताल में चिकित्सक हैं.

लगातार हो रही चिकित्सकों से मारपीटः हालिया दिनों में डॉक्टर्स को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे हैं. पिछले दिनों गढ़वा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह के साथ जेएमएम के नेताओं ने मारपीट की. जिसके विरोध में सदर अस्पताल के तमाम चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ न्याय के लिए लगातार हड़ताल कर रहे हैं. वहीं इस मुद्दे को लेकर आईएमए झारखंड भी मुखर होकर बुधवार से आंदोलन की चेतावनी दे चुका है और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहा है.

Last Updated : Feb 27, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details