झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की बैठक, PDS में समस्या के समाधान के लिए जारी हुआ हेल्प लाइन नंबर - रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी

रांची में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक की. इस दौरान दुकानदारों को आवंटित खाद्यान्न वितरण के लिए कई निर्देश दिए गए.

district supply officer held meeting regarding public distribution system in ranchi
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Apr 23, 2021, 10:52 AM IST

रांचीः डीसी छवि रंजन के निर्देश पर गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गुरुवार को बैठक की. इस दौरान कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण जिले में काफी तेजी से फैल रहा है. जिससे बचाव जरूरी है. जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को आवंटित खाद्यान्न वितरण के लिए कई निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: जन वितरण प्रणाली दुकानदार होंगे कैशलेस, खाद्य आपूर्ति विभाग ने की तैयारियां


खाद्यान्न वितरण के लिए दिए गए निर्देश

  • खाद्यान्न वितरण में सामाजिक दूरी का स्पष्ट पालन करना सुनिश्चित करेंगे.
  • मास्क का प्रयोग दुकानदार और लाभुक दोनों अनिवार्य रूप से करेंगे. अगर कोई लाभुक बिना मास्क के खाद्यान्न प्राप्त करने आता है तो उसे वापस मास्क के साथ आने का आग्रह करें.
  • दुकानदार खाद्यान्न वितरण करते समय लाभुकों का ई-पॉश मशीन पर अंगूठा का निशान लेने से पूर्व सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें.
  • सभी आपूर्ति पदाधिकारी कोरोना महामारी के दौरान आवंटित खाद्यान्न का शत प्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें.
  • जिला आपूर्ति कार्यालय में ग्रामीण लाभुकों को खाद्यान्न प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला आपूर्ति हेल्प लाइन नंबर 9798189436 जारी किया गया है. जिस पर कोई भी व्यक्ति कार्यालय अवधि में 11 बजे से 2 बजे के बीच संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है. जबकि बचे समय में लाभुक वाट्सअप या टेक्स्ट मैसेज से अपनी समस्याओं को रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details