झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक, 11 दावे सर्वसम्मति से पारित

रांची में उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान 11 दावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया है.

district-level-forest-rights-committee-meeting-in-ranchi
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक

By

Published : Dec 27, 2020, 1:23 PM IST

रांची: राजधानी में शनिवार को जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई. जिसमें 11 दावों को समिति ने सर्वसम्मति से पारित किया.

ये भी पढ़ें- शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने आग लगाकर की आत्महत्या, प्रेमी फरार

11 दावों को मिली सर्वसम्मति

बैठक में वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. वहीं अनुमंडलस्तरीय वनाधिकार समिति की ओर से अग्रसरित दावों की समीक्षा की गई. समीक्षा के बाद 11 दावों को समिति ने सर्वसम्मति से पारित किया गया. इनमें 8 व्यक्तिगत और 3 सामुदायिक दावे शामिल हैं.

अन्य पदाधिकारी भी हुए शामिल
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में वनाधिकार पाने के लिए जो भी व्यक्ति योग्य हैं. नियम के अनुसार सभी को कवर्ड करें. वही बैठक में वनप्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, निदेशक आईटीडीए, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर और बुंडू, एलआरडीसी, कल्याण पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details