झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अस्पतालों में बेडों की मिलेगी जानकारी - हेल्पलाइन नंबर जारी

झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. राजधानी रांची के अस्पतालों में बेडों की कमी हो रही है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी.

district-administration-issued-helpline-number-in-ranchi
जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Apr 19, 2021, 10:51 PM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. रांची जिला हेल्पलाइन नंबर पर आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी. कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर 0651-24211144 पर आवश्यक सूचनाएं लोग प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: कृषि मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना की रोकथाम पर हुई चर्चा

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में एडमिट करने से पहले बेड की जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन ने अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और समय रहते मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जा सके.

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लोग निम्नलिखित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.

  • लोगों को बेडों की उपलब्धता संबंधी जानकारी प्राप्त हो पाएगी.
  • कोविड केयर सेंटर, डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज और बेड की अपडेट जानकारी भी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details