रांचीःराजधानी रांची में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवां चुके हैं. संक्रमित मरीजों को सबसे अधिक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. इसको लेकर रांची नगर निगम ने एक हजार ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदने का निर्णय लिया था. आरोप है कि, नगर आयुक्त की अनदेखी के कारण ये सिलिंडर नहीं खरीदा जा सका. बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी से संबंधित आर्डर देने में आनाकानी कर रहे हैं. इसको लेकर कोर्ट जाने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना का किसानों पर दोहरा वार, ग्राहक न मिलने से खेत में खराब हो रही सब्जी, बीज वितरण में भी देरी
मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त जान बूझकर ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी की प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं. सिलिंडर खरीदने को लेकर अब तक तीन बार पत्र लिखा, जिसमें नगर आयुक्त को ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का निर्देश दिया, लेकिन नगर आयुक्त ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पलामू उपयुक्त की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल माह में ही ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का आदेश दिया गया थी, जिसकी आधार पर मेदिनीनगर नगर निगम ने भी ऑक्सीजन सिलिंडर की खरीदारी की है और रांची अभी पिछड़ा है.