रांची: प्रदेश बीजेपी के रांची महानगर कार्यालय में सोमवार को आम बजट 2021-22 पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप रांची के सांसद संजय सेठ मौजूद रहे. उन्होंने बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश का बजट लोकलुभावन नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास वाला बजट है, जो दुनिया को राह दिखाने वाला है और यह बजट माइलस्टोन साबित होगा.
आम बजट से होगा सर्वांगीण विकास, देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे पहले पटरी पर आई: संजय सेठ
रांची महानगर कार्यालय में आम बजट 2021-22 पर चर्चा की गई, जिसमें सांसद संजय सेठ आम बजट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर वाला बजट है, बजट वह वोकल फॉर लोकल है, एक साल कोरोना के बाद अगर सबसे पहले दुनिया में किसी देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आई, तो उसका नाम भारत है.
रांची के किसानों को दिए 130 करोड़ रुपये
बीजेपी सांसद ने कहा कि लोगों को लगा था बजट में टैक्स बढ़ाया जाएगा, लेकिन पहली बार ऐसा बजट आया, जिसमें कोई टैक्स नहीं लगाया गया, इस बजट की खासियत यह रही कि हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखा गया है. उन्होंने कहा कि भारत में सबसे सस्ती और सबसे जल्दी कोरोना वैक्सीन आई, इसलिए दुनिया के 100 देश वैक्सीन के लिए लालायित है, वहीं पड़ोसी देश को निशुल्क वैक्सीन देने का काम किया है, कहीं ना कहीं भारत की बड़ी ताकत दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रांची के किसानों को 130 करोड़ रुपए दिए गए, जबकि झारखंड में हजारों करोड़ों रुपये किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत दिए गए, साथ ही किसानों के आय दुगनी करने की दिशा में एमएसपी डेढ़ गुना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर या बजट आम भारतीयों को राहत देने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि सिटी गैस की योजना बनाई गई है, हर घर में गैस, हर घर में जल, हर सर को छत देने की योजना प्रधानमंत्री की चल रही है.
इसे भी पढे़ं: स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- 'माल महाराज का और मिर्जा खेले होली'
झारखंड के लिए की गई है किसान रेल की मांग
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान के रूप में कांग्रेस के बहरूपिये आए थे, कांग्रेस के नेता और मंत्री ट्रैक्टर पर सिर्फ फोटो खिंचवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसान प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं और कृषि कानून के साथ हैं, किसान आत्मनिर्भर बन रहा है, किसानों के उत्पाद को पहुंचाने के लिए किसान रेल चलाने की भी योजना बनाई गई है, झारखंड के लिए भी किसान रेल की मांग की गई है.