रांची: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से आज 4 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और तेलांगना में मतों की गणना हो रही है. ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अच्छा करती दिख रही है, वहीं कांग्रेस का ओवरऑल प्रदर्शन अच्छा नहीं दिख रहा है. रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस, भाजपा से पिछड़ती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी कांटे के संघर्ष में फंसी है.
झारखंड कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटाः चार प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस के प्रदर्शन मनोनुकूल नहीं होने से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है. कार्यालय कर्मी को छोड़ दें तो चंद मीडियाकर्मियों के अलावा और पार्टी कार्यालय में कोई नहीं है. पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से लेकर जिला स्तर तक का कोई नेता प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा है.
चारों राज्यों में कांग्रेस के नेताओं ने जीत का किया था दावाःझारखंड कांग्रेस के नेताओं में हताशा और निराशा का भाव इसलिए है क्योंकि पार्टी को उम्मीद थी कि जहां तेलांगना में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, वहीं राजस्थान में रिवाज बदलेगा और पांच साल पर रोटी पलटने के रिवाज को तोड़ते हुए कांग्रेस सत्ता बरकरार रखेगी.
मध्य प्रदेश में भी कमलनाथ के नेतृत्व में सत्ता वापसी की उम्मीद कांग्रेस के नेता लगाए बैठे थे तो छतीसगढ़ में एकतरफा जीत की उम्मीद कांग्रेसजनों को थी. लेकिन जो रुझान अभी तक आये हैं, उसके अनुसार तेलांगना छोड़ बाकी तीनों राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन भाजपा के मुकाबले फीका दिख रहा है. नतीजा यह है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है.