झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में डीजल की कीमत 100 के पार, परेशान लोगों ने कहा-असंवेदनशील है सरकार - रांची न्यूज

रांची में डीजल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है. इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ने के साथ साथ रोजाना उपयोग के सामान के दाम भी बढ़ गए हैं. इससे मध्यम वर्ग परिवार सबसे ज्यादा परेशान होने लगे हैं.

Diesel price in Ranchi
रांची में डीजल की कीमत सौ रुपये के पार

By

Published : Apr 4, 2022, 4:58 PM IST

रांचीःझारखंड में सोमवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. रांची में पेट्रोल के दाम में 41 पैसे और डीजल के दाम में 42 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इससे तीनों कंपनियों के पेट्रोल पंप पर डीजल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है. 4 अप्रैल को भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल की कीमत 41 पैसे बढ़कर 107.16 रुपये और डीजल की कीमत 42 पैसे बढ़कर 100.36 रुपये. वहीं, इंडियन ऑयल के पेट्रोल की कीमत 41 पैसे बढ़कर 107.08 रुपये और डीजल की कीमत 42 पैसे बढ़कर 100.34 रुपये. इसके साथ ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल की कीमत 41 पैसे बढ़कर 107.06 रुपये और डीजल की कीमत 42 पैसे बढ़कर 100.33 रुपये में बिक रही है.

यह भी पढ़ेंःPetrol Diesel Price In Jharkhand: झारखंड में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए अलग-अलग शहरों के रेट

कडरू भारत पेट्रोल पंप पर अपने स्कूटी में पेट्रोल लेने पहुंचे एसके झा ने कहा कि वर्तमान सरकार अंसवेदनशील हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से महंगाई रोजना बढ़ रही है. इस महंगाई से मध्यम वर्गीय परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

देखें पूरी खबर


पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों ने अब यह भी सवाल करने लगे हैं कि जब चुनाव होते हैं तो पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हो जाते हैं. यह कैसे संभव होता है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार में कच्चा तेल की कीमत से तय होता है तो चुनाव के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार कहां चला जाता है. खासकर, डीजल की कीमत बढ़ने का असर हर क्षेत्र में पड़ने लगा है. ऑटो, बस जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही खाद्य पदार्थों की कीमत भी बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details