झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीम इंडिया संग धोनी ने मनाया अपना 38वां जन्मदिन, साक्षी और जीवा भी रहीं मौजूद, देखें वीडियो - सचिन तेंदुलकर

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ अपना 38वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी साथ मौजूद थी. धोनी ने जीवा के साथ तीन केक काटा.

धोनी ने मनाया अपना 38वां जन्मदिन

By

Published : Jul 7, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 4:51 PM IST

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने लंदन में बेटी जीवा, पत्नी साक्षी और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ अपना 38वां जन्मदिन मनाया.

धोनी ने मनाया अपना 38वां जन्मदिन
बेटी जीवा संग थिरके माही


धोनी के जन्मदिन पर केक काटने के लम्हों का वीडियो उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर डाला है, जिसमें माही अपनी बेटी जीवा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया ने होटेल में माही के जन्मदिन का जश्न मनाया. बीसीसीआई ने वीडियो जारी किया है जिसमें धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. उनके साथ कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल व टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं.

बधाइयों का लगा रहा तांता

पूर्व कप्तान ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में विश्व कप के अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भी जिता चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट और वनडे में नंबर-1 रह चुकी है. माही का फैन फौलोइंग पूरे क्रिकेट जगत में है. देश-विदेश से तमाम खिलाड़ियों ने माही को 38वें जन्मदिन की बधाइयां दी. धोनी को बीसीसीआई और आईसीसी ने भी बधाई दी है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'चार विश्व कप, चार अलग-अलग लुक. आपको को कौन सा सबसे ज्यादा पसंद है? एक तस्वीर चुनें. हैप्पी बर्थडे धोनी.' वहीं आईसीसी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'एक आदमी, अरबों भावनाएं जीवन भर की यादें. हैप्पी बर्थडे, एमएस धोनी.'


सहवाग के ट्वीट ने जीता सबका दिल

इनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के ट्विट ने सबका दिल जीता है, उन्होंने लिखा, 'दुनिया में सात महाद्वीप, हफ्ते में सात दिन, इंद्रधनुष में सात रंग, सात मूल सरगम, मनुष्यों में सात चक्र, शादी में सात फेरे, दुनिया में सात अजूबे, सातवें महीने का सातवां दिन- क्रिकेट जगत के अजूबे का जन्मदिन, जन्मदिन मुबारक हो'. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी माही को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.



रांची में फैंस ने मनाया जश्न

विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी सात जुलाई को 38 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन की जश्न रांची में दिखा, मिस्टर कूल के फैंस ने केक काट कर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया और इसके साथ सभी ने उन्हें बर्थडे विश किया. झारखंड की राजधानी रांची से निकलकर देश को विश्व कप दिलाने वाले धोनी, देश के आने वाले क्रिकेटर्स के लिए एक बड़े प्रेरणास्त्रोत हैं.

Last Updated : Jul 9, 2019, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details