झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: 4 विधायकों के दिल्ली कूच करने पर बोले धीरज साहू- किसी को दिक्कत है तो पार्टी फोरम में रखें बात

बुधवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. कांग्रेस के चार विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को कोई दिक्कत है तो पार्टी फोरम में अपनी बात रखें.

mp dheeraj sahu
धीरज साहू, राज्यसभा सांसद

By

Published : Jun 23, 2021, 10:09 PM IST

रांची:दिल्ली में कांग्रेस के चार विधायकों की पार्टी आलाकमान से मुलाकात के बाद झारखंड में सियासत गर्म है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जब सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि किसी को कोई नाराजगी है तो पार्टी फोरम में अपनी बात रखें. सभी दलों में थोड़ी बहुत नाराजगी होती है. सवालिया लहजे में धीरज साहू ने कहा कि बिहार लोजपा में देखिये क्या हो रहा है.

यह भी पढ़ें:इरफान के नेतृत्व में कांग्रेस के नाराज विधायकों ने की आलाकमान से मुलाकात, पूरे मामले पर ETV भारत से की बातचीत

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और राज्य में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रखंडस्तर पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद धीरज साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य में खेल सुविधाओं को बढ़ाने और स्टेडियम को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. सीएम से मिलने के बाद धीरज साहू पत्रकारों से बात कर रहे थे.

हेमंत सरकार की तारीफ की

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हेमंत सरकार ने बेहतर काम किया है. दूसरे लहर के दौरान अन्य राज्यों की स्थिति देखी और झारखंड की स्थिति भी देख रहा हूं. सबकुछ देखते हुए कहा जा सकता है कि झारखंड की स्थिति बेहतर है और हेमंत सरकार बढ़िया काम कर रही है.

शराब के धंधे में निजी और पूंजीपतियों की एंट्री को आसान बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक समय में उनका परिवार शराब के से जुड़ा हुआ था. अब उनका इन सब से कोई वास्ता नहीं है. फिर भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details