झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस संस्मरण दिवस पर राज्यपाल और सीएम से मिले डीजीपी, सीएम को पुलिस झंडा किया प्रदान

रांची में पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से डीजीपी एमवी राव ने मुलाकात की. जहां उन्होंने सीएम को सम्मानित करते हुए पुलिस का झंडा प्रदान किया.

dgp-mv-rao-given-police-flag-to-facilitate-cm-hemant-soren
सीएम सोरेन को दिया गया पुलिस झंडा

By

Published : Oct 21, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 7:43 PM IST

रांची:पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जहां सीएम हेमंत सोरेन को पुलिस झंडा प्रदान किया गया.

सीएम से मिले डीजीपी एमवी राव
राज्यपाल से हुई मुलाकात ,कानून व्यस्था की ली जानकारी
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से पुलिस संस्मरण दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड के प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने राजभवन आकर मुलाकात की. पुलिस संस्मरण दिवस पर हुई मुलाकात के बाद राज्यपाल ने राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर डीजीपी से चर्चा की.
पुलिस संस्मरण दिवस पर मुलाकात
इसे भी पढ़ें-RIMS में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां, बेअसर दिख रही प्रधानमंत्री की अपील
सीएम से डीजीपी और एडीजी
वहीं पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को डीजीपी एमवी राव और स्पेशल ब्रांच के एडीजी एमएल मीणा ने पुलिस झंडा प्रदान किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस जवानों को नमन करते हुए कहा कि आज का यह दिन शहीद जवानों को समर्पित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और राज्य की रक्षा के लिए शहादत देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि और सम्मान देकर हम खुद को गौरवांवित महसूस करते हैं. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. शहीद होने वाले जवानों की याद में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है.
Last Updated : Oct 21, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details