रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोविड गाइडलाइंस के पालन को लेकर डीजीपी ने शुक्रवार को अहम बैठक की. उन्होंने हर हाल पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करवाए जाने का निर्णय लिया गया. बता दें कि इन दिनों मास्क नहीं पहनने पर लोगों से फाइन वसूला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, 93 नए मरीजों की पुष्टि
डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा के मुताबिक कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस पूरी सख्ती बरतेगी. शुक्रवार को इस संबंध में बैठक कर निर्णय भी लिया गया है. राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वो कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराएं. किसी तरह के उल्लंघन पाए जाने पर एफआईआर या फाइन की वसूली की जाएगी.
बसों में भी होगी चेकिंग
झारखंड के परिवहन विभाग ने 21 मार्च को कोरोना की रफ्तार में बढ़ोतरी देखने के बाद नई गाइडलाइंस जारी की थी. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अभियान चलाकर इस बात की जांच की जाएगी कि बस संचालक संबंधित गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं या नहीं. गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के प्रशिक्षण पर रोक का फैसला नहीं
राज्य में पुलिस के सभी प्रशिक्षण शुरू हो गए हैं. प्रभारी एडीजी प्रशिक्षण अनिल पालटा ने बताया कि प्रशिक्षण पर रोक का निर्णय नहीं लिया गया है. राज्य में पुलिसकर्मियों को कोविड का टीका दिया जा चुका है. ऐसे में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में आने के पूर्व कोविड टीका व कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की कॉपी लानी होगी.