झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पहाड़ी मंदिर में पूजा, कोरोना से निजात के लिए भोलेनाथ से की प्रार्थना

नए साल का आगमन हो गया है. साल के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. लोगों ने भगवान शंकर से नया साल खुशियों से भरा रहे और कोरोना वायरस खत्म हो इसकी कामना की.

devotees-worship-in-pahari-temple-in-ranchi
श्रद्धालुओं ने की पहाड़ी मंदिर में पूजा

By

Published : Jan 1, 2021, 3:56 PM IST

रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में नए साल के आगमन के साथ ही शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल भीड़ थोड़ी कम है, क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए भी लोग सतर्कता बरत रहे हैं और भीड़भाड़ से बच रहे हैं. ज्यादातर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ से नए साल 2021 में कोरोना काल से निजात मिलने की प्रार्थना की.

देखें पूरी खबर
पहाड़ी मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने भगवान भोलेनाथ से यही प्रार्थना की है कि कोरोना वायरस दुबारा न लौट कर आए और नए साल में लोगों का जीवन 2020 की तरह कष्टकारी ना हो. श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जिस तरह से 2020 में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती थी, आने वाले समय में जब तक कोरोना वायरस खत्म नहीं होता है, तब तक सावधानी बरतेंगे और भगवान से यही दुआ मांगी है कि कोरोना वायरस खत्म हो. श्रद्धालु सोनी देवी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ से नया साल बहुत अच्छे तरीके से बीते और जो दुख 2020 में आया था वह दूर हो जाए और सबका कष्ट दूर हो.


इसे भी पढे़ं: नववर्ष को लेकर बाबा मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, देश-दुनिया की खुशहाली की लोगों ने की कामना

खुशियों से भरा हो नया साल
श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि साल 2020 में कोरोना की वजह से सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन नया साल खुशियों भरा रहे, यही चाहते हैं और इसीलिए पहाड़ी मंदिर में पूजा करने आए हैं. पहाड़ी मंदिर में कोरोना की वजह से भीड़ कम है. वहीं लोगों को संक्रमण से बचने के लिए थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी लोग यही प्रार्थना कर रहे हैं कि नया साल खुशियों से भरा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details