झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

23 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, जायजा लेने पहुंचे उपविकास आयुक्त

रांची के पंडरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का जायजा लेने उपविकास आयुक्त अन्नय मित्तल शुक्रवार को पंडरा कृषि बाजार पहुंचे. उन्होंने कहा कि मतगणना की तैयारियां चल रही है. जिला प्रशासन पूरी तरह से मुसतैद है.

Development Commissioner Ananya Mittal took stock of the strong room at Pandra
स्ट्रांग रूम

By

Published : Dec 20, 2019, 9:04 PM IST

रांची: जिला प्रशासन 23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है. सोमवार को जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पंडरा के स्ट्रांग रूम में की जायेगी.

जायजा लेते अधिकारी

इसको लेकर उपविकास आयुक्त अन्नय मित्तल ने शुक्रवार को पंडरा कृषि बाजार परिसर में बने स्ट्रॉन्ग रुम और सभी मतगणना भवनों का जायजा लिया. उपविकास आयुक्त अन्नय मित्तल ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की और मतगणना के लिए आवयश्क दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी देखें-सीलमपुर में खत्म हुआ विरोध प्रदर्शन, यातायात के लिए खोला गया जाफराबाद मुख्य मार्ग

उपविकास आयुक्त ने रांची जिले के तहत पड़ने वाले सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए काउंटिंग हॉल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है. साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. पंडरा बाजार स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की सीआरपीएफ, जैप और जिला शस्त्र पुलिस तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details