रांची:नगर निगम के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर शहर की मेयर आशा लकड़ा ने नाराजगी जताई थी और उसमें कई सुधार किए जाने के निर्देश दिए थे. वहीं मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई थी. जिसमें निगम के अधिकारी, जुडको के अधिकारी और डिजाइनर से 11 फरवरी को भवन के त्रुटियों में सुधार को लेकर रिवाइज रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था. ऐसे में अब मंगलवार को रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि निगम नए भवन में शिफ्ट होता है या नहीं.
नए भवन में नगर निगम शिफ्ट करने की कोशिश जारी
इसे लेकर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि नए निगम के भवन में कई त्रुटियां पाई गई थीं. जिसके बाद भवन को बना रही कंपनी और जुडको से रिवाइज प्लान 11 फरवरी को देने का निर्देश दिया गया था और रिपोर्ट आने के बाद बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर नवनिर्मित नगर निगम भवन में सुधार किए जाएंगे तो निश्चित रूप से मार्च में नए भवन में नगर निगम को शिफ्ट करने की कोशिश होगी.