रांचीः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन गंभीर है. महामारी की रोकथाम की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 के मद्देनजर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य और विशेष कार्य का निरीक्षण उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार ने किया.
यह भी पढ़ेंःरांची: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला दो युवक गिरफ्तार, 72 हजार में 4 इंजेक्शन का कर रहे थे सौदा
उनके द्वारा पहले सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त हरमू, मोराबादी और खेलगांव स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे. इन ट्रांसफर स्टेशनों पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य करने वाली एजेंसी मेसर्स सीडीसी के प्रतिनिधियों को डोर टू डोर को तत्परता के साथ और सभी मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.
वाहनों और उपयोग में आने वाले अन्य उपकरणों में खराबी आने पर तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सेनेटाइजेशन के कार्य का भी निरीक्षण किया गया और निगम कर्मियों को पूरी तत्परता के साथ और मानकों के अनुरूप सेनेटाइजेशन कार्य निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया.
सफाई के लिए विशेष निर्देश