झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Encounter In Chaibasa: चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट को लगी गोली, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची - चाईबासा में मुठभेड़

चाईबासा में एक बार फिर से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया.

Deputy Commandant was shot in an encounter
Deputy Commandant was shot in an encounter

By

Published : Jul 12, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 3:27 PM IST

देखें वीडियो

रांची:चाईबासा में एक बार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी है, जिससे वे घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी के केहुनी के पास गोली लगी है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बिल्कुल बाहर है.

ये भी पढ़ें:Naxalites In Chaibasa:पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की साजिश विफल, पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन आईईडी बम और 18 स्पाइक होल किया बरामद

चाईबासा पुलिस के द्वारा रांची पुलिस को डिप्टी कमांडेंट के घायल होने की सूचना पहले ही दे दी गई थी. जिसके बाद खेल गांव स्थित ग्राउंड में रांची पुलिस के अफसर एंबुलेंस के साथ पहले से ही तैयार खड़े थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर ने खेलगांव ग्राउंड पर लैंड किया, तुरंत डिप्टी कमांडेंट को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार डिप्टी कमांडेंट की स्थिति खतरे से बाहर है.

अमोल वी होमकर, आईजी अभियान

गोइलकेरा थाना इलाके में हुई मुठभेड़: चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पंचालताबुरू गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार कोबरा बटालियन के जवान रूटीन सर्च अभियान चला रहे थे. इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लगी है. गोली लगने के बाद भी असिस्टेंट कमांडेंट नक्सलियों से लोहा लेते रहे. इसी बीच पुलिस को अपने ऊपर भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की तरफ भाग गए. जिसके बाद कोबरा के जवानों ने उनका काफी दूर तक पीछा किया. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में नक्सलियों को भी गोली लगी है. फिलहाल इलाके में पुलिस बल का सर्च ऑपरेशन जारी है.

जंगल से निकाल कर लाया गया हेलीकॉप्टर तक:नक्सलियों की गोलीबारी बंद होने के बाद घायल डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को कोबरा के जवानों ने जंगल से सुरक्षित निकालकर हेलीकॉप्टर तक पहुंचाया जिसके बाद उन्हें एअरलिफ्ट कर रांची लाया गया. असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश से प्रयागराज के रहने वाले है.

दीपक कुमार की हालत स्थिर बनी हुई है: फिलहाल जिस तरह की जानकारी मिल रही है उसके अनुसार दीपक तिवारी की स्थिति सामान्य बनी हुई है और उन्हें एयरलिफ्ट करके चाईबासा से रांची लाया गया है. वहीं जिस एरिया में मुठभेड़ हुई है पुलिस उसे सील कर सर्च अभियान चलाने की बात भी कह रही है.

"209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लगी है. दीपक कुमार तिवारी के जान को कोई खतरा नहीं है." -चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर

चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ को लेकर झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर केंद्रीय बलों के साथ चाईबासा पुलिस का अभियान चल रहा था उसी दौरान यह मुठभेड़ हुई है, जिसमें डिप्टी कमांडेंट घायल हुए हैं.

चाईबासा में लगातार ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबल:बता दें कि चाईबासा में सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. सात जुलाई को ही सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा लगाए गए 24 किलो के तीन आईईडी बम और 18 स्पाइकल होल को बरामद किया था. इसके बाद जवानों ने उस विस्फोटक को वहीं पर नष्ट भी कर दिया था. बूढ़ापहाड़ पर पुलिस और सीआरपीएफ का कब्जा होने के बाद चाईबासा में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी है. आए दिन जंगलों में ग्रामीण और मवेशी लैंड माइंस विस्फोट के शिकार हो रहे हैं. दूसरी तरफ सुरक्षा बल भी लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. पिछे साल टोंटो और गोईलकेरा बॉर्डर पर भी एक मुठभेड़ हुई थी. इसमें पांच जवाब घायल हुए थे. उस घटना के बाद से ही ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. पिछले दिनों सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के कई हथियार भी जब्त हुए थे. अबतक कई लैंड माइंस भी बरामद किए जा चुके हैं.

Last Updated : Jul 12, 2023, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details