रांची:झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. बुधवार को प्रशिक्षण के दूसरे और अंतिम दिन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने सदन को संबोधित किया और नवनिर्वाचित विधायकों को उनके दायित्वों के बारे में बताया.
प्रशिक्षण के अंतिम दिन उपसभापति हरिवंश ने कहा कि राज्य के लिए कानून बनाना विधायिका का पहला दायित्व है. कानून को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए देश और परिस्थिति के अनुकूल नीति बनाने भी बेहद जरूरी है. विधायकों को विषय के विशेषज्ञों को साथ रहना चाहिए ताकि उन्हें कब कौन सा कानून बनाना है मालूम पड़ जाए और समय पर कानून बनाया जा सके. झारखंड विधानसभा के विधायकों के दो दिवसीय प्रबोधन और प्रशिक्षण के अंतिम दिन उन्होंने कहा कि समय समय पर पुराने कानून की समीक्षा भी करनी चाहिए. इसके लिए बहस होनी जरूरी है.