रांची: झारखंड में घाटों पर छठ के अर्घ्य संबंधी गाइडलाइंस के आदेश जारी होने के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में खाका तैयार कर लिया है.
राज्य भर में 15 हजार अतिरिक्त बल होंगे तैनात
छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एनडीआरएफ की भी होगी तैनाती, राज्यभर में 15000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती - छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छठ पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर राज्यभर में कुल 15,000 अतिरिक्त जवान तैनात होंगे. राज्य के अलग अलग बटालियन और होमगार्ड से जवानों की तैनाती छठ घाटों पर होगी. राजधानी रांची समेत कई जिलों में ड्रोन कैमरों से भी घाट की निगरानी की जाएगी.
छठ पर्व के मद्देनजर रांची में जहां एक हजार से अधिक अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती होगी. वहीं, राज्यभर में कुल 15,000 अतिरिक्त जवान तैनात होंगे. राज्य के अलग अलग बटालियन और होमगार्ड से जवानों की तैनाती छठ घाटों पर होगी. राजधानी रांची समेत कई जिलों में ड्रोन कैमरों से भी घाट की निगरानी की जाएगी.
एनडीआरएफ की तैनाती
रांची में धुर्वा डैम, बड़ा तालाब समेत अन्य गहराई वाले स्थानों पर एनडीआरएफ के दस्ते की तैनाती होगी. एनडीआरएफ के दस्ता तालाब, डैम के किनारे पर गहराई के इलाके में नाव से भ्रमणशील होकर चौतरफा निगरानी रखेगा, ताकि कोई गहराईयों में न आए. वहीं किसी तरह की आपातस्थिति से निपटने की तैयारी भी एनडीआरएफ ने की है. राज्य के सभी जिलों में जिला आपदा मोचन बल को भी सक्रिय किया गया है. छठ घाट जाने वाले लोगों को पुलिस मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंशिंग पालन करने की नसीहत भी पुलिस के द्वारा दी जाएगी.