रांची: झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया कहर बरपा रहा है. पूरे राज्य में इस साल अब तक डेंगू के 584 और चिकनगुनिया के 223 मरीज चिन्हित किए गए हैं. एक दर्जन से ज्यादा जिले डेंगू और कम से कम 10 जिले चिकनगुनिया की चपेट में हैं.
जमशेदपुर में डेंगू मरीजों की संख्या अधिकःजमशेदपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या सर्वाधिक 475 है, जबकि रांची दूसरे स्थान पर है. यहां एक मरीज की मौत हो चुकी है. रांची में डेंगू के 56 और चिकनगुनिया के 72 मरीज चिन्हित किए गए हैं. यह आंकड़ा मैक एलाइजा टेस्ट का है. इनमें से 75 से 80 मरीज ऐसे हैं जिनकी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इलाज करा रहे मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की कमी हो गई है. रांची के रातू रोड, बरियातू, इंद्रपुरी, कुम्हार टोली, मधुकम, चुटिया और वर्द्धमान कंपाउंड में डेंगू के कई ऐसे मरीज हैं, जो घर में ही इलाज करा रहे हैं.
रिम्स में 77 डेंगू पीड़ित मरीजों का चल रहा इलाजः वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रांची में जनवरी से अगस्त तक 786 लोगों की डेंगू और चिकनगुनिया की जांच की गई है. वहीं, दो ऐसे मरीज हैं जिन्हें डेंगू और चिकनगुनिया दोनों हैं. रिम्स में 77 डेंगू पीड़ितों का इलाज चल रहा है. सरकारी के साथ-साथ निजी लैब में हो रही जांच में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं.
रांची में प्लेटलेट्स की बढ़ी मांगः राज्य के वेक्टर बोर्न डिजीज के एसपीओ डॉ बीके सिंह ने बताया कि झारखंड में डेंगू के सबसे अधिक मरीज पूर्वी सिंहभूम में हैं. डेंगू और चिकगुनिया के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी रांची में प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ गई है. हर दिन लगभग 10 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत रांची में है.
18 ब्लड बैंकों में से 11 में प्लेटलेट्स नहींः आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में जहां प्लेटलेट्स की जरूरत 96 यूनिट थी, वह अगस्त से लेकर अब तक 252 यूनिट हो गई है. रांची के 18 ब्लड बैंकों में 11 में एक यूनिट भी प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं हैं. वहीं सात निजी ब्लड बैंकों में 66 यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध हैं. हालांकि यहां भी समय पर प्लेटलेट्स मिल जाएगा, इसकी गारंटी नहीं है.