रांचीः दुनिया भर में शनिवार तीन दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. इस कड़ी में झारखंड में भी कई आयोजन किए जा रहे हैं. लेकिन आज के ही दिन दिव्यांगों के अनदेखी को लेकर प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा. राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिव्यांगों ने राजभवन और धुर्वा स्थित राज्य निशक्तता आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया (International Day Of Disabled Persons 2022) और वर्तमान राज्य सरकार पर दिव्यांगजनों से वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया. दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर प्रदर्शन, दिव्यांगों ने की आवाज बुलंद
दुनिया भर में शनिवार तीन दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान दिव्यांगों ने राजभवन और धुर्वा स्थित राज्य निशक्तता आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया (International Day Of Disabled Persons 2022).
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
आंदोलित दिव्यांगजनों ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव के समय गठबंधन दलों के घोषणापत्र में दिव्यांगों की पेंशन 1000 रुपये से बढ़ा कर 2500 रुपये करने का वादा किया गया था. लेकिन महंगाई में बेतहाशा बढ़ोतरी के बावजूद राज्य में सरकार पेंशन बढ़ाने के मामले में टाल मटोल की नीति अपना रही है, जिसके खिलाफ आज धरना प्रदर्शन हो रहा है आनेवाले दिनों में सरकार के खिलाफ दिव्यांगों का सशक्त प्रदर्शन होगा.