झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः हाई कोर्ट नए भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर, एनआईए को पार्टी बनाने की मांग

झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मेंं गड़बड़ी की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका में एनआईए को प्रतिवादी बनाने की अधिवक्ता राजीव कुमार ने मांग की है.

high court new building construction case , हाई कोर्ट नए भवन निर्माण में गड़बड़ी
हाई कोर्ट

By

Published : Jun 18, 2020, 12:40 AM IST

रांची:अधिवक्ता राजीव कुमार ने हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मेंं गड़बड़ी की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका में एनआईए को प्रतिवादी बनाने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि एनआईए ने टेरर फंडिंग को लेकर कुछ दिनों पहले मेसर्स रामकृपाल कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के कार्यालय में छापेमारी की थी.

और पढ़ें- सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में 8 लोगों पर केस, मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज हुआ मामला

इस दौरान वहां से कई अहम दस्तावेज भी एनआइए ने सीज किया है. प्रार्थी की ओर से उक्त सभी दस्तावेज को सीलबंद लिफाफे में अदालत में मंगाए जाने की गुहार लगाई गई है. बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण का कार्य रामकृपाल कंस्ट्रक्शन की ओर से किया गया था, जिसमें गड़बड़ी होने की बात सामने आने पर राजीव कुमार ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर उसकी जांच कराने की मांग की है. एनआईए को भी उस मामले में पार्टी बनाने का आग्रह किया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details