झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जमीन कारोबारियों से रंगदारी की डिमांड, घर पर बम से हमला

Demand of extortion from land traders. रांची में रंगदारी का मामला प्रकाश में आया है. चार जमीन कारोबारियों से एक साथ करोड़ों रुपए की रंगदारी की डिमांड की गई है. साथ ही एक जमीन कारोबारी के घर पर बम से हमला किया गया है. घटना के बाद जमीन कारोबारियों में हड़कंप है. शिकायत मिलने के बाद रांची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-December-2023/jh-ran-02-rangdari-photo-7200748_31122023141124_3112f_1704012084_49.jpg
Demand Of Extortion

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 3:30 PM IST

रांचीःराजधानी रांची में चार जमीन कारोबारियों से एक साथ रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर चारों को एक साथ जान से मार देने की धमकी दी गई है. इतना ही नहीं, एक व्यक्ति के घर पर तो धमकी देने वालों ने देसी बम से हमला भी किया है. चारों जमीन कारोबारियों से कोबरा गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी गई है.

चारों जमीन कारोबारी नगड़ी में करते हैं कारोबारःरांची के पुंदाग के रहने वाले दो जमीन कारोबारी मोहन शर्मा और राजेश से एक-एक करोड़ रुपए की रंगदारी कोबरा गैंग के द्वारा मांगी गई है. वहीं रांची के ही डोरंडा के रहने वाले जमीन कारोबारी हीरालाल साहू और पंडरा के मेजर कोठी के जमीन कारोबारी अखिलेश से भी रंगदारी मांगी गई है. चारों जमीन कारोबारियों को एक ही नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया है और सबसे एक-एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. दिलचस्प बात यह है कि चारों जमीन कारोबारियों से कोबरा गैंग के नाम पर ही रंगदारी मांगी गई है और चारों कारोबारी रांची के नगड़ी इलाके में ही जमीन का कारोबार करते हैं.

मोहन शर्मा के घर पर बम से हमलाः वहीं पुंदाग के रहने वाले जमीन के कारोबारी मोहन शर्मा के घर रविवार को किसी ने बम से हमला किया है. हालांकि बम से कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस यह जांच कर रही है कि विस्फोट पटाखा से किया गया था या सुतली बम से.

चारों जमीन कारोबारियों को कोबरा गैंग के नाम पर धमकीः चारों जमीन कारोबारियों से कोबरा गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी गई है और धमकी दी गई है. जिसमें लिखा है कि चारों को यह निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द रंगदारी के पैसे का उपाय कर उन्हें सूचना दें, अन्यथा सभी को अपने जान से हाथ धोना पड़ेगा.

जांच में जुटी पुलिसःवहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जिस नंबर से जमीन कारोबारियों को धमकी भरे मैसेज आए हैं उसकी जांच टेक्निकल सेल के द्वारा की जा रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल जिन कारोबारियों को धमकी मिली है उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें-

रांची में बिल्डर से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, रकम नही देने पर मिली जान से मारने की धमकी

रांची के कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी, टीपीसी के नाम पर मांगे गये पैसे

आईईडी विस्फोट में घायल नक्सली रांची से गिरफ्तार, हादसे का बहाना बना करवा रहा था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details