रांची: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प का असर रांची में भी देखने को मिल रहा है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया और जिला बार एसोसिएशन ने बैठक कर अधिवक्ताओं के साथ किए गए हमले का विरोध किया है. वहीं, वकीलों के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि यदि यह कानून लागू होता तो यह घटना नहीं होती, साथ ही बैठक में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की गई.
झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में जो वकीलों के साथ घटना घटी, वह काफी निंदनीय है. इसको लेकर आज वकीलों ने विरोध करते हुए न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखने का निर्णय लिया है. जिला बार एसोसिएशन के सचिव कुंदन प्रकाशन ने कहा कि दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में वकीलों के साथ पुलिस इस तरह की बर्बरता कर रही है.
ये भी देखें- गायक दिवस नायक का जगह-जगह हुआ स्वागत, निजी चैनल में गायकी के बाद सुर्खियों में आए थे दिवस