रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की लंबित समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढे़ं: सीनियर आईएएस केके सोन और नितिन मदन कुलकर्णी का तबादला, चर्चाओं का बाजार गर्म
सीएम हेमंत से मिले ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था के प्रतिनिधिमंडल, मिला आश्वासन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की लंबित समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने लंबित समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.
मुख्यमंत्री ने लंबित समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया. इस मौके पर विधायक भूषण तिर्की, विधायक चमरा लिंडा, विधायक जीगा सुसारण होरो, आर्च बिशप ऑफ रांची रेवरेंड फेलिक्स टोप्पो, बिशप ऑफ गुमला पॉल रेवरेंड अलोइस लकडा, बिशप ऑफ सिमडेगा रेवरेंड विंसेंट बरवा, बिशप ऑफ दुमका रेवरेंड जूलियस मरांडी, बिशप ऑफ खूंटी रेवरेंड विनय कंडुलना, बिशप ऑफ हजारीबाग रेवरेंड आनंद जोजो, बिशप ऑफ जमशेदपुर रेवरेंड टेल्सफोर बिलुंग एसवीडी, बिशप ऑफ रांची रेवरेंड थिओडोर मस्कारेनहास एसएफक्स, बिशप ऑफ सीएनआई रांची रेवरेंड बासिल बलिया बासकी, बिशप ऑफ जीईएल चर्च खूंटी रेवरेंड जोसेफ सांगा, बिशप ऑफ एनडब्लूजीईएल चर्च रांची रेवरेंड दुलार लकडा, सचिव जेएसीएमईआईए रांची फादर हुबेटस बेक, जेनरल सेक्रेटरी हायर सेकेंडरी झारखंड फादर एरेंटिस मिंज, जेनरल सेक्रेटरी प्राइमरी स्कूल झारखण्ड निरंजन कुमार सांडिल और इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल रांची फादर मुकुल कुल्लू उपस्थित थे.