झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 22 जनवरी को हर घर जलाए जाएंगे दीपक, दीपोत्सव मनाकर करेंगे भगवान राम का स्वागत - भगवान राम का स्वागत

Deepotsav in Ranchi on 22 January. राजधानी रांची में 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाया जाएगा. अयोध्या में राम लल्ला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यह आयोजन किया जाएगा. इसके लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता घर-घर घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-January-2024/jh-ran-02-pkg-ram-7203712_07012024140801_0701f_1704616681_955.jpg
Deepotsav In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2024, 5:18 PM IST

अयोध्या में राम लल्ला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर पहुंचकर लोगों को आमंत्रित करते हिंदूवादी संगठन के लोग.

रांची: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूजा को लेकर पूरे देशभर में उत्साह दिख रहा है. झारखंड में भी 22 जनवरी के दिन को खास बनाने के लिए राम भक्त लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके तहत राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में आरएसएस, बजरंग दल, वीएचपी जैसे संगठन लोगों के घर पहुंचकर पूजित अक्षत का वितरण किया.

22 जनवरी को मनाएंगे दीपोत्सवःइस संबंध में राम भक्त सह वीएचपी के वरिष्ठ सदस्य नीरज सिंह ने कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे देशवासियों के लिए खास है. जो सनातन धर्म के लोग हैं, वो अपने-अपने घरों में 22 जनवरी के दिन दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे. पूरे राज्य में दीपावली जैसा माहौल होगा. भारत के सनातनी धर्म के लोगों को इसका इंतजार पिछले 500 वर्षों से था, जो अब जल्द ही पूरा होने वाला है.

अयोध्या में 22 जनवरी को होगी राम लल्ला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठाः उन्होंने बताया कि पूजित अक्षत का वितरण कर लोगों को यह बताया जा रहा है कि अयोध्या में भगवान राम लल्ला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसलिए लोगों से यह अपील की जा रही है कि 22 जनवरी के दिन अपने-अपने घरों में दीप जलाकर खुशियां मनाएं. उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ अयोध्या में नहीं, बल्कि कण-कण में बसे हुए हैं.

अयोध्या पहुंचने के लिए राम भक्तों को किया गया आमंत्रितः उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने के लिए राम भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है. कई सनातन धर्म के समर्थन करने वाले संगठन लोगों के बीच जाकर उन्हें अयोध्या पहुंचने का आमंत्रण दे रहे हैं. साथ ही अयोध्या से लाया गया पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र और प्रभु राम लल्ला के मंदिर का फोटो लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है. वहीं आम लोगों में भी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

घर-घर दीप जलाकर मनाएंगे खुशियांःइस संबंध में राजधानी रांची के बरियातू इलाकों के रहने वाले गौरी शंकर ने बताया कि इस पल का इंतजार देशवासियों को कई वर्षों से था, जो अब पूरा हो रहा है. लोगों ने कहा कि भगवान राम जब वनवास से लौटे थे तो दीप जलाकर लोगों ने दीपावली मनाया था. कुछ ऐसा ही माहौल 22 जनवरी के दिन देखने को मिलेगा. क्योंकि सैकड़ों वर्षों के बाद भगवान राम अयोध्या के मंदिर में स्थापित हो रहे हैं. लोगों ने कहा कि हम सभी अपने-अपने घरों में दीप जलाकर भगवान राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा पूजन का उत्सव मनाएंगे.

22 जनवरी का दिन खास बनाने की तैयारी में जुटे लोगः वहीं कई लोगों ने कहा कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा वह अयोध्या स्थित भगवान राम के मंदिर में आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचेंगे. गौरतलब है कि 22 जनवरी के दिन को भव्य बनाने के लिए सभी लोग प्रयास कर रहे हैं. लोगों को 22 जनवरी का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-

राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश लेकर रांची पहुंचे विहिप कार्यकर्ता, पूरे राज्य का करेंगे भ्रमण

झारखंड में राम मंदिर भूमिपूजन की धूम, जगह-जगह बांटे गए लड्डू

अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, तपोवन मंदिर के महंत भी करेंगे शिरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details