रांचीः 2024 की चुनावी जंग जीतने के लिए बीजेपी ने मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को बड़ा हथियार बनाकर जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रदेश बीजेपी ने कई कार्य योजना तैयार कर कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-2 जून को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का झारखंड दौरा, पार्टी के लिए 2024 की बनायेंगे रणनीति, हेमंत सोरेन से भी करेंगे मुलाकात
कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बतायाःकांग्रेस के द्वारा मोदी सरकार पर उठाए जा रहे नौ साल-नौ सवाल पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल समावेशी विकास के साथ एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए समर्पित रही है. मोदी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है. जिसने भारत का मस्तक दुनिया में ऊंचा किया है.
कांग्रेस पर बीजेपी ने निकाली भड़ासः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि 60 वर्षों के शासन काल में कांग्रेस ने अपना परिवार, अपना विकास की राजनीति को महिमामंडित किया. जबकि मोदी सरकार ने सबका साथ,सबका विकास की नई गाथा लिखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया. उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में पॉलिसी पैरालिसिस से डिसाइसिव पॉलिसी और अर्थव्यवस्था में फ्रैजाईल फाइव से टॉप फाइव की यात्रा की है.
पहले योजनाएं कागजों में धूल फांकती थीः दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले योजनाएं कागजों में धूल फांकती थी. आज समय से शिलान्यास और उद्घाटन हो रहे हैं. आज बिचौलिया संस्कृति खत्म हो गई है. भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म किया जा रहा है. गरीबों के खाते में अब केवल 15 पैसे नहीं, बल्कि 100 के 100 पैसे खाते में पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85 पैसा खाने वाले के पंजे से अर्थव्यवस्था को बाहर निकाला है.
मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पितः मोदी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रही है. बीते नौ वर्षों में देश में 48 करोड़ जन-धन खाते खुले, नौ करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किए गए, लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, 11 करोड़ से अधिक शौचालय निर्माण हुए, 10 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि भेजी गई, 12 करोड़ घरों में नल से जल की सुविधा पहुंची, गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्का मकान का निर्माण कराया गया. साथ ही देश की 55 करोड़ जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है.