झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि सुधार बिल का कांग्रेस ने किया विरोध, दीपक प्रकाश ने कहा- घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस - कृषि सुधार विधेयक न्यूज

रांची में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कृषि सुधार विधेयक की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान नदारद राजनीतिक कर लोगों को भ्रमित करने का कांग्रेस प्रयास कर रही है.

deepak-prakash-targeted-congress-for-agricultural-reform-bill-in-ranchi
बीजेपी की पीसी

By

Published : Sep 28, 2020, 6:44 PM IST

रांची: कृषि सुधार विधेयक के खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड में कांग्रेस के किए गए विरोध मार्च पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है किसान नदारद राजनीतिक कर लोगों को भ्रमित करने का कांग्रेस प्रयास कर रही है, जबकि यह बिल किसानों के हित के लिए है.

जानकारी देते दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कृषि सुधार विधेयक पारित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने झारखंड प्रदेश की ओर से उनका इस बिल को पास किए जाने पर अभिनंदन किया है और कहा कि सांसद के रूप में इस बिल के प्रारूप का साक्षी बनने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने इस बिल के मुख्य उद्देश्य को जाहिर करते हुए कहा कि इससे किसानों को इस देश के अंदर आर्थिक और सामाजिक रूप से कैसे बेहतर बनाया जाए, इसे ध्यान में रखकर लाया गया है, देश की आजादी के बाद किसानों ने उपज को बढ़ाया, लेकिन आमदनी नहीं बढ़ी और किसान कर्जदार होते चले गए.


कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार से किसान विरोधी बयान दे रही है, वह सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने हा कि मंडी में बिचौलियों का शासन रहा है, ऐसे में बिचौलियों के हितैषी ही विरोध कर रहे हैं और किसानों के नाम पर आंदोलन खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि इसमें एक भी किसान शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बिल में किसान को दूसरे राज्यों में फसल बेचने, किसी व्यक्ति स्थान पर अपनी फसल अपने अनुसार से बेचने की आजादी दी गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान नदारद राजनीति कर रही है और रांची के आंदोलन में एक भी किसान नहीं दिखे हैं. उन्होंने कृषि विधेयक बिल को लेकर साफ कहा है कि इसके तहत किसान और करार करने वाले के बीच सिर्फ फसल पर एग्रीमेंट होगा जमीन पर नहीं, साथ ही जो पूंजी के अभाव में किसान अच्छी खेती नहीं कर पाते हैं, उन्हें पूंजी निवेश करने वाले लोग मिलेंगे और फसल की कीमत पहले मिल जाएगी, अगर फसल की उपज के बाद कीमत बढ़ेगी, तो बढ़ी कीमत का प्रतिशत भी किसानों को दिया जाएगा, ऐसा प्रावधान किया गया है.

इसे भी पढे़ं:-रांचीः कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


मनमोहन सिंह ने लाया था प्रस्ताव
वहीं उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार ने भी ये प्रस्ताव लाया था, लेकिन उनकी हिम्मत इसे लागू करने की नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ इस बिल के विरोध के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रही है, साथ ही झारखंड सरकार में शामिल दलों के मेनिफेस्टो को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन उनके वादे सिर्फ झूठे साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक के लाभ को सड़क पर नही गांव-गांव घर घर तक भाजपा पहुंचाने का काम करेगी और विरोध करने वाले लोगों के चेहरे से नकाब हटाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details