रांचीः दारोगा संध्या टोपनो की मौत को बीजेपी ने हत्या बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश घटना की निंदा करते हुए सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत राज में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है. इसलिए वो किसी वारदात को अंजाम देने में नहीं हिचकते हैं.
अपराधियों को सत्ताधारी दल का संरक्षण प्राप्त: दीपक प्रकाश - रांची न्यूज
दारोगा संध्या टोपनो की मौत पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी ने कहा है कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
रांची के तुपुदाना में दारोगा संध्या टोपनो को अपराधियों द्वारा गाड़ी से कुचलकर मारे जाने को लेकर बयानबाजी जारी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि हेमंत सरकार के सह पर गौ तस्कर नंगा नाच कर रहे हैं. उन्होंने कहा जब से झारखंड में हेमंत सरकार बनी है तब से लगातार गौ तस्करी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. गौ तस्करों को सरकार में बैठे सत्ताधारी दलों का संरक्षण और समर्थन प्राप्त है. जिसके कारण कानून व्यवस्था चरमराई हुई है.
उन्होंने कहा कि तुपुदाना की घटना जंगलराज का उदाहरण है. दीपक प्रकाश ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार गौ तस्करी पर रोक लगाए अन्यथा जनता के कोपभाजन के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार एक तरफ अपने को आदिवासी हितैषी बताती है वहीं दूसरी ओर आदिवासियों के साथ उत्पीड़न के मामले तेजी से बढे़ हैं. इससे पहले रूपा तिर्की की हत्या, सिद्धो कान्हू के वंशज की हत्या. सभी आदिवासी समाज से ही हैं. संध्या टोपनो की हत्या राज्य के साथ आदिवासी समाज की बड़ी क्षति है.