रांची: पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आज फैसला सुनाया जाएगा. इस मामले में एनोस एक्का उनकी पत्नी और भाई समेत सात आरोपी हैं.
पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर16.82 करोड रुपए की संपत्ति अर्जित करने के मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में आज फैसला सुनाया जाएगा. 22 फरवरी को दोनों पक्षों के अंतिम बहस सुनने के बाद अदालत ने फैसले की तारीख मुकर्रर की है. इस मामले के सभी सात आरोपी फैसले के दिन सीबीआई की विशेष न्यायालय में उपस्थित रहेंगे. आरोपियों में एनोस एक्का के अलावा उसकी पत्नी मेमन एक्का भाई गिदीयन एक्का रिश्तेदार रोशन मींज, दीपक लकड़ा जय कांत बाड़ा और इब्राहिम एक्का शामिल हैं.